patna accident news पटना। बिहार की राजधानी पटना में घटनाएं लगातार बढ़ रही है। तेज रफ्तार की कहर के कारण लोगों की जान जा रही है। जिसपर प्रशासन की कोई लगाम नहीं है। वहीं तेज रफ्तार ने पटना के पालीगंज में एक स्कूल संचालिका की जान ले ली। बिहटा-पालीगंज पथ पर मुराखार-राजीपुर गांव के बीच अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक स्कूल संचालिका बुरी तरह जख्मी हो गई।
पीएचसी पालीगंज में लाया गया
ग्रामीणों के सहयोग से संचालिका को पीएचसी पालीगंज में लाया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना एम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
स्कूटी से पटना से पालीगंज लौट रहीं थी
जानकारी के मुताबिक मुडिका गांव निवासी संकलित सिंह की 26 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी जो पालीगंज में हाई स्कूल छात्रावास के सामने लवली किड्स नाम से स्कूल का संचालन करती थी। वें शाम को स्कूटी से पटना से पालीगंज लौट रहीं थी।
इलाज के दौरान मौत हो गई
अभी वे राजीपुर और मुराखर गांव के बीच पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी,और फरार हो गया। घटना को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और घायल को इलाज के लिए पीएचसी पालीगंज लाया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उनको एम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें