पटना। नए साल की शुरुआत के साथ पटना एयरपोर्ट यात्रियों के लिए नई सुविधा देने जा रहा है। एयरपोर्ट पर तीन नए एयरोब्रिज इस माह चालू होने वाले हैं। इनमें से दो एयरोब्रिज पूरी तरह तैयार हो चुके हैं और इन्हें लगाने के लिए डीजीसीए से अनुमति मांगी गई है जबकि तीसरा एयरोब्रिज भी अंतिम चरण में है और जल्द ही इसकी अनुमति भी ली जाएगी।
एयरपोर्ट निदेशक सी.पी. द्विवेदी ने बताया कि तीनों एयरोब्रिज चालू होने के बाद पटना, पूर्वी भारत का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट बन जाएगा जहां कुल पांच एयरोब्रिज होंगे। फिलहाल यह सुविधा कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उपलब्ध है।

यात्रियों को बड़ी राहत

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार एयरोब्रिज किसी भी आधुनिक एयरपोर्ट की जरूरी सुविधा मानी जाती है। इसके शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अनुभव अधिक सुरक्षित व आरामदायक होगा।

पूर्व निदेशक अरविंद दुबे के अनुसार एयरोब्रिज के जरिए यात्री डिपार्चर से सीधे 2-3 मिनट में विमान तक पहुंच जाते हैं। इससे धूप, बारिश और भीड़भाड़ से बचाव होता है। अभी यात्रियों को बस से विमान तक ले जाया जाता है और सीढ़ियों से चढ़ना पड़ता है, जिसमें 15-20 मिनट लग जाते हैं।

यहां लगाए जा रहे हैं नए एयरोब्रिज

फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज संचालित हैं गेट नंबर 9 और 10 पर। नए एयरोब्रिज गेट नंबर 11, 12 और 12-ए से जोड़े जाएंगे जिससे बोर्डिंग प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।