कुंदन कुमार, पटना। पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजा गया है. पटना एयरपोर्ट के निदेशक को यह मेल किया गया है. ये धमकी भरा ई मेल एस्टोनिया की इंक्रिप्टेड ई मेल सर्विस कंपनी के माध्यम से भेजा गया है. इस धमकी के बाद पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है.

28 जून की देर रात मिला था ईमेल

बता दें कि यह धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट प्रशासन को 28 जून की देर रात करीब 2 बजे मिला. प्रशासन ने इसको नोटिस 29 जून को सुबह 6 बजे नोटिस किया. ईमेल भेजने वाले ने लिखा था कि एयरपोर्ट पर बम है. बम कभी भी फट सकता है. रविवार की सुबह ईमेल देखते ही एयरपोर्ट अधिकारियों को होश उड़ गए.

आने-जाने वाले पर कड़ी निगाह

एयरपोर्ट के सिक्योरिटी अफसर ने पटना हवाई अड्डे थाना में इसको लेकर मामला दर्ज कराया है. सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि, पटना पुलिस पूरी तरह सतर्क है. मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई की साइबर सेल कर रही है. पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं. आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.

2024 में भी मिली थी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी एक बार और ई मेल के जरिए जून 2024 में आया था. उस समय भी जांच हुई थी, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया था. अब एक बार फिर विदेशी ई मेल सर्विस से धमकी मिला है. ऐसे में अब देखना है कि जांच के बाद कौन ऐसे लोग हैं, जो धमकी दे रहे हैं, उसका पता चल पाता है या नहीं?

ये भी पढ़ें- देश की पहली महिला ई-वोटर बनीं मोतिहारी की विभा देवी, सासू मां के एक आइडिया ने बदल दी पूरी तस्वीर