पटना। राजधानी के गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर सोमवार तड़के करीब 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। स्पीड से आ रही एक स्कॉर्पियो ने पुल पर खड़ी पंक्चर पिकअप वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप में सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को डायल 112 की मदद से नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे परिजन अपने साथ ले गए।
पिकअप पर लदा सामान सड़क पर बिखरा
हादसे के बाद स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पिकअप पर लदा सामान सड़क पर फैल गया। पिकअप चालक रामसेवक (50) भी घायल हुए। उन्होंने बताया कि वे छपरा से पशु चारा लेकर शिवपुरी चितकोहरा स्थित चक्की जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया, इसलिए वाहन पुल पर खड़ा था। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी।
स्कॉर्पियो पर BJP का झंडा, नंबर VIP
हादसे वाली स्कॉर्पियो पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था और गाड़ी का नंबर BR JT 0101 बताया जा रहा है, जो VIP श्रेणी का माना जाता है। फिलहाल घायलों की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वाहन चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


