पटना। राजधानी के गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल पथ पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए पलटी कार
हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर स्किट करने लगी और डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। रेलिंग तोड़ते हुए कार बीच सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
2 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी
इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए। गांधी मैदान ट्रैफिक थाना प्रभारी ब्रजेश चौहान ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल का इलाज रूबन अस्पताल जबकि दूसरे का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना राहगीरों ने डायल-112 पर दी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले घायल अस्पताल पहुंच चुके थे। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर गांधी मैदान ट्रैफिक थाना लाया गया है। दीघा थाना की सहयोग से मामले की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


