पटना। जंक्शन से सटे चिरैयाटांड़ पुल चढ़ने वाले जमाल रोड चौराहे पर गुरुवार को ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने रूट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। चालकों ने दूसरे ड्राइवरों को भी वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया, जिससे आमलोगों की परेशानी बढ़ गई। कई यात्री और राहगीर 2 घंटे से जाम में फंसे रहे। यह विरोध हाल ही में जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए रूट बदलाव के खिलाफ है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली थाने की टीम पहुंचकर जाम हटाने की कोशिश में जुटी है।
यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
राहगीरों ने बताया कि वे सुपौल से अपने परिवार के साथ पटना इलाज कराने आए हैं। डॉक्टर के देखने का समय हो गया है, लेकिन पिछले एक घंटे से ऑटो और ई-रिक्शा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा, “कोई भी चालक सवारी नहीं बैठा रहा, जिससे समय पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो रहा है।”
रूट बदलाव के विरोध में प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चिरैयाटांड़ पुल से स्टेशन आने वाले ऑटो को पुल के पास ही रोक दिया जा रहा है। उन्हें करबिगहिया होते हुए आर ब्लॉक भेजा जा रहा है। गांधी मैदान से आने वाले ऑटो को डाकबंगला चौराहे पर रोककर कोतवाली के रास्ते मल्टी पार्क भेजा जा रहा है। वहीं, फुलवारी से आने वाले ऑटो को जीपीओ के पास रोककर यूटर्न दिला दिया जा रहा है।
कमाई कम हो जाएगी
चालकों का कहना है कि इस बदलाव से उनका काम-धंधा प्रभावित हो रहा है। स्टेशन के पास सवारी नहीं मिलने पर उनकी कमाई कम हो जाएगी। “जब हम स्टेशन आएंगे ही नहीं, तो सवारी कहां से मिलेंगी? यही कारण है कि आज हम रूट को बंद कर विरोध जता रहे हैं,” मुस्तफा ने कहा।
प्रशासन की कोशिशें जारी
जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंची और जाम हटाने के लिए चालकों से बातचीत करने लगी। पुलिस का कहना है कि रूट बदलाव यातायात व्यवस्था सुधारने और जाम कम करने के लिए किया गया है, लेकिन चालकों का विरोध देखते हुए स्थिति को संभालने के लिए वार्ता जारी है।
स्थानीय लोग भी परेशान
इस प्रदर्शन से पटना जंक्शन और आसपास के इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है, वहीं स्थानीय लोग भी परेशान हैं। प्रशासन की चुनौती है कि बिना विवाद के रूट व्यवस्था को सामान्य किया जाए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें