पटना। बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन आज दिल्ली से पटना लौटे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक एजेंडे और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्पष्ट संदेश दिया। आनंद मोहन ने कहा कि उनके बड़े बेटे चेतन आनंद इस बार चुनाव लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगे। उन्होंने छोटे बेटे के चुनाव लड़ने की मीडिया में चल रही चर्चाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया।

छोटे बेटे को लेकर साफ इनकार

आनंद मोहन ने कहा मीडिया में कुछ बातें चल रही थीं कि मेरा छोटा बेटा चुनाव लड़ सकता है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। फिलहाल हमारी पूरी राजनीतिक रणनीति चेतन आनंद के इर्द-गिर्द केंद्रित है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार की राजनीतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए इस बार चुनाव में सक्रिय भूमिका केवल बड़े बेटे की होगी।

एनडीए की जीत में पूरा भरोसा

आनंद मोहन ने एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा हर-हर महादेव एनडीए इस बार निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी और मुख्यमंत्री फिर से नीतीश कुमार ही बनेंगे। जनता ने पिछले कार्यकाल में उनके काम को देखा और हमें पूरा भरोसा है कि जनता फिर से उन्हें समर्थन देगी।

तेजस्वी यादव पर तंज

बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव द्वारा हर घर पर नौकरी देने की योजना पर उन्होंने कटाक्ष किया। आनंद मोहन ने कहा जब उनके माता-पिता का 15 साल का शासन था तब उन्होंने कितनों को नौकरी दी और कितनों की नौकरी छीन गई यह कोई नहीं भूल सकता। अब ये लोग जनता को बहकाने के लिए नौकरी देने की बात कर रहे हैं।

चुनावी प्रचार को तेज करने का संकेत दिया

आनंद मोहन ने स्पष्ट किया कि उनकी रणनीति इस बार बहुत सटीक और संगठित होगी। उन्होंने चेतन आनंद के चुनावी प्रचार को तेज करने का संकेत दिया और कहा कि जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ताओं के सहयोग से चुनाव अभियान पूरी तरह प्रभावी तरीके से चलाया जाएगा। बाहुबली नेता के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। चेतन आनंद के चुनावी मैदान में उतरने से बिहार विधानसभा चुनाव में एक नया रोमांचक मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है।