पटना। राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के भूपतिपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने प्रतिद्वंद्वी को गोली मार दी। यह घटना 29 अगस्त की है, जिसमें गौतम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मंगलवार को पटना पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी अभिषेक आनंद को गिरफ्तार कर लिया है।
कॉल पर बुलाकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन घायल गौतम ने अभिषेक को फोन कर पटना कॉन्वेंट स्कूल के पास बुलाया था। वहां दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। इस दौरान अभिषेक अपनी गर्लफ्रेंड को सिपारा उसके घर छोड़ आया और वहां से पिस्टल लेकर लौटा। इसके बाद उसने दोबारा गौतम से मुलाकात की और गर्दन पर गोली मार दी।
दो प्रेमियों के बीच फंसी लड़की
पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह UPSC और CDS की तैयारी कर रहा है और पिछले दो साल से लड़की से उसका प्रेम संबंध था। वहीं, गौतम से लड़की का रिश्ता करीब 8 साल पुराना था। लड़की दोनों से बातचीत करती थी, जिससे अभिषेक नाराज रहता था। इसी वजह से विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनखराबे तक पहुंच गया।
हथियार और शराब की बरामदगी
पूर्वी SP परिचय कुमार ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक और हथियार बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि हथियार शराब बेचकर कमाए गए पैसों से खरीदा गया था। छापेमारी में पुलिस को 2 पिस्टल, 4 मैगजीन, 4 कारतूस, एक खोखा, बाइक, दो मोबाइल और 220 बोतल विदेशी शराब मिली है। साथ ही 2000 रुपए नगद भी जब्त किए गए हैं। अभिषेक के भाई आदित्य के पास से भी 9mm की 6 गोलियां बरामद की गईं, जिसके बाद बेऊर थाना में अलग से केस दर्ज किया गया है। इस गैंग के अन्य 7 साथी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
गौतम का इलाज जारी
फिलहाल घायल गौतम का इलाज चल रहा है और स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद प्रेमिका भी अस्पताल में गौतम से मिलने पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने विरोध करते हुए उसे वहां से हटा दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT टीम का गठन किया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें