पटना। राजधानी के अगमकुंआ इलाके से परीक्षा माफिया संजीव मुखिया का करीबी चंदन सर उर्फ चंदन गोयल को गिरफ्तार किया गया है। EOU को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन गोयल प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग कराने के नाम पर अभ्यर्थियों को तलाश रहा है। सूचना के आधार पर SOG और छापेमारी टीम मौके पर पहुंची और चंदन सर को गिरफ्तार कर लिया।

चंदन पिछले 8 साल से फरार था

चंदन पिछले 8 साल से फरार था। साल 2011 में वह टीईटी परीक्षा में सेटिंग कराने के आरोप में कंकड़बाग थाना से जेल जा चुका था। इसके अलावा, चंदन संजीव मुखिया के साथ मिलकर एलडीसी और एमटीएस जैसी परीक्षाओं में भी सेटिंग कर चुका है।

परीक्षा रद्द कर दी गई थी

साल 2017 में आयोजित NEET परीक्षा में संजीव मुखिया, उनके पुत्र शिव और चंदन गोयल शामिल थे। वर्ष 2024 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित BPSC TRE 3.0 परीक्षा में भी संजीव मुखिया और उनके सहयोगियों ने कुछ अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूली थी। हालांकि पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

सदस्यों के नाम उजागर किए हैं

EOU की पूछताछ में चंदन ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए हैं, जिनमें संजीव मुखिया, उनके बेटे शिव, संजय प्रभात और बबलू भूमिहार उर्फ अश्वनी कुमार शामिल हैं। यह गिरोह देशभर में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग और पेपर लीक कर अभ्यर्थियों से रुपये वसूलता है और उन्हें नौकरी दिलाने का दावा करता है। चंदन से मिली जानकारी के आधार पर EOU टीम आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है।