पटना। राजधानी में पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। माल सलामी थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चोरी के पांच सीएनजी ऑटो और पांच स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह लंबे समय से पटना और आसपास के इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहा था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
माल सलामी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार समिति के पास एक युवक चोरी का सीएनजी ऑटो बेचने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर इलाके में छापेमारी की।
मौके से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मौके से मुन्ना कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर दमराही घाट इलाके से रोशन कुमार को भी हिरासत में लिया गया, जिसे गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।
पूछताछ में कई राज खुले
दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच सीएनजी ऑटो, पांच स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


