पटना। सिटी के चौक थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में सिपाही को बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर गश्त करते हुए देखा जा सकता है। मोटरसाइकिल पर पुलिस का लोगो लगा है लेकिन नंबर प्लेट नहीं है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

सामने आने वाले युवक को मारा थप्पड़

वीडियो में यह भी दिखता है कि रास्ते में सामने आने पर सिपाही एक शख्स को थप्पड़ मार देता है। आरोप है कि वह राह चलते लोगों से अभद्र व्यवहार करता है और गाली-गलौज भी करता है। राहगीर ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। नागरिकों का कहना है कि जब कानून-व्यवस्था संभालने वाले ही नियम तोड़ेंगे तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि संबंधित सिपाही अक्सर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से गश्त करता है और लोगों को डराने-धमकाने का काम करता है।

DSP बोले-जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वीडियो की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।