पटना। राजधानी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से मोहल्ला दहल उठा। काठ की पुल देवी स्थान के पास बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां दोनों के पैरों में लगीं, जिससे वे लहूलुहान हो गए। घटना की वजह नशा कारोबार में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी मुखबिरी का शक बताया जा रहा है। दोनों घायलों को आनन-फानन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
सोनू और नीरज ने की मुखबिर
घायल सोनू कुमार और नीरज कुमार आपस में चचेरे भाई हैं और पटना सिटी के मेहंदीगंज इलाके में रहते हैं। सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले का गुड्डू यादव स्मैक बेचने का काम करता है। रविवार सुबह मेहंदीगंज थाना पुलिस ने गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुड्डू ने आरोप लगाया कि उसकी गिरफ्तारी के पीछे सोनू और नीरज की मुखबिरी है। यही बात हमले की मुख्य वजह बनी।
नशे का कारोबार करते
सोनू की मां किरण देवी का कहना है कि मोहल्ले में गोल्डन यादव, गन्ना यादव और गोलू कुमार जैसे अपराधी प्रवृत्ति के युवक नशे का कारोबार करते हैं। जब भी कोई इसका विरोध करता है, वे मारपीट और धमकी पर उतर आते हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनके बेटे नशे के कारोबार के खिलाफ हैं, इसी वजह से आरोपी उनसे रंजिश रखते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
मेहंदीगंज थाना प्रभारी किशोर कुणाल झा ने बताया कि गोली मारने वालों और घायलों के घर अगल-बगल में हैं और उनके बीच पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस को घायलों के परिजनों ने कुछ नाम दिए हैं, जिनकी सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। थाना प्रभारी के मुताबिक, दोनों घायलों के पैर में गोली लगी है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।
कैसे हुई वारदात
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार देर रात आरोपी युवक घायलों के घर पहुंचे। बिना कुछ कहे उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए। घटना घर के पास ही हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। मोहल्ले के लोग आवाज सुनकर बाहर निकले और खून से लथपथ हालत में दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया।
नशा कारोबार की कड़ी
किरण देवी ने खुलासा किया कि उनके बेटे लंबे समय से मोहल्ले में नशा बेचने वालों का विरोध करते रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने स्मैक के एक धंधेबाज को पकड़ा था, जो इस पूरे विवाद का केंद्र है। आरोपियों का मानना है कि पुलिस को सूचना देने वाले सोनू और नीरज ही थे, जिससे बदला लेने के लिए उन पर हमला किया गया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें