पटना। राजधानी में सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित बंगाली कॉलोनी में एक गैराज पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिसर से कारतूस के पांच खोखे बरामद किए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
गैराज में घुसकर 6-7 राउंड फायरिंग
गैराज मालिक मोहम्मद पिंटू के अनुसार, 31 जनवरी की रात करीब 10 बजे दो बदमाश बाइक से गैराज के अंदर आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पिंटू ने बताया कि आरोपियों ने करीब 6 से 7 राउंड गोलियां चलाईं और उसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका
पीड़ित पक्ष का कहना है कि दो महीने पहले पिंटू के छोटे भाई का मोहल्ले के एक टोटो चालक से विवाद हुआ था। उन्हें शक है कि उसी रंजिश के चलते यह हमला साजिश के तहत कराया गया है।
CCTV फुटेज के सहारे तलाश
चौक थाना प्रभारी राज किशोर कुमार ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गई है, जिनमें आरोपियों के भागने के दृश्य मिले हैं। पीड़ित द्वारा 1 जनवरी को दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


