पटना। राजधानी के सिटी इलाके में सोमवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब भगत सिंह चौक के पास छात्रों के दो गुटों के बीच हुआ आपसी विवाद अचानक हिंसा में बदल गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते चाकूबाजी तक पहुंच गया।

चाकू से हमला, तीन युवक घायल

इस हिंसक झड़प में 25 वर्षीय बिट्टू कुमार की गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई। वहीं राकेश कुमार और अंकित कुमार को भी चाकू लगने से गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान युवक की मौत

चौक थाना प्रभारी राजकिशोर कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को चौक के समीप एक गली में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीन युवक घायल हुए। इलाज के दौरान बिट्टू कुमार की मौत हो गई।

पुलिस की छापेमारी जारी

घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य विधि-विरुद्ध छात्र को निरुद्ध कर लिया है और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।