कुंदन कुमार/पटना। राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल सामने आया। इस ईमेल में दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर में चार जगहों पर आरडीएक्स जैसे खतरनाक विस्फोटक लगाए गए हैं। धमकी की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

धमकी मिलने की सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी, डॉग स्क्वायड की टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सिविल कोर्ट के हर कोने-कोने की गहन तलाशी ली जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है और हर संदिग्ध वस्तु पर नजर रखी जा रही है।

लोगों को परिसर से किया गया बाहर

कोर्ट में मौजूद लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया, और आम जनता से परिसर से दूर रहने की अपील की गई है। बार एसोसिएशन की ओर से भी एक निर्देश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सिविल कोर्ट पटना परिसर में धमकी को गंभीरता से लिया गया है और सभी डिबीए (DBA) सदस्यों को तुरंत कोर्ट परिसर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

अफरा तफरी का माहौल

धमकी के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। वकील, कर्मचारी और अन्य लोग परिसर से बाहर निकलते नजर आए। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। फिलहाल बम डिस्पोजल स्क्वॉड द्वारा विस्फोटक की जांच की जा रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ईमेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह साइबर क्राइम का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसके तहत साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है।

जांच एजेंसियों और पुलिस की सक्रियता से किसी भी अप्रिय घटना से बचने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।