कुंदन कुमार, पटना. राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मिली इस धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने सिविल कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया है साथ ही जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्ववॉड की टीम भी पटना सिविल कोर्ट पहुंची है.

मेल के माध्यम से मिली धमकी

बता दें कि ई-मेल के माध्यम से पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. मौके पर टाउन एएसपी सहित पीरबहोर थाने की पुलिस मौजूद है. पुलिस सिविल कोर्ट के वकीलों की बारीकी से जांच कर रही है. इसके साथ ही कोर्ट में आने-जाने वालों की भी जांच हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी 2024 को पटना हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

कोर्ट में बम सेट किया गया है…

कोर्ट को यह धमकी उस समय मिली जब जज और वकीलों से कोर्ट पूरी तरह भरा हुआ था. मौके पर पहुंची टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि ‘मामले की जांच हो रही है. ई-मेल के जरिए धमकी दी गई है. पड़ताल हो रही है. वहीं, सिविल कोर्ट के एडवोकेट ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि, एक घंटा से यहां हलचल बढ़ गई है. कहा गया कि कोर्ट में बम सेट किया गया है. धमकी दी गई है. पहलगाम अटैक के बाद हमलोग बहुत डरे हुए हैं.

कोर्ट बंद, बाहर से एंट्री पर बैन

धमकी मिलने के बाद पटना सिविल कोर्ट को बंद कर दिया गया है. साथ ही कोर्ट के आस-पास की सारी दुकानें भी बंद कराई जा रही हैं. बाहर से एंट्री पर रोक लगा दी गई है. अंदर से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. जज की गाड़ियां भी एक-एक करके निकल रही हैं.

ये भी पढ़ें- Sanjeev Mukhiya Arrested: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, खोल सकता है कई बड़े राज