पटना। पुलिस ने राजधानी के टॉप-10 अपराधियों में शुमार कुख्यात बदमाश संदीप कुमार उर्फ सेठी उर्फ बड़े सरकार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में राहत की भावना है, क्योंकि सेठी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर दहशत फैला रहा था।
छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी
सूचना मिली थी कि सेठी मालसलामी इलाके के भैंसानी टोला महावीर स्थान स्थित उदय महतो के घर में छिपा है। इसके बाद पटना सिटी SDPO-2 डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। छानबीन के दौरान सेठी छत से पकड़ा गया। उसके पास से 4 सोने की अंगूठियां, 3 चेन, एक मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
कई संगीन मामलों में वांटेड
सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि सेठी के खिलाफ 8 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने पुलिस पूछताछ में हत्या, रंगदारी, लूट, चोरी, जमीन कब्जा और गैंग संचालन में शामिल होने की बात कबूल की है। सेठी अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी का रहने वाला है और पूर्व में भी जेल जा चुका है।
जमीन विवाद में हत्या का केस
सिटी SP ने बताया कि हाल ही में 21 जून 2025 को कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चाचा की हत्या के मामले में आरोपी भतीजे सत्यनारायण यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जमीन विवाद में हुई इस हत्या की गूंज पूरे इलाके में थी। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
सिटी SP ने कहा कि पुलिस लगातार टॉप-10 अपराधियों पर नज़र बनाए हुए है और इनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सेठी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और इससे आपराधिक नेटवर्क पर भी करारा प्रहार हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें