Shivraj Singh Chouhan In Patna-Delhi Flight: केंद्रीय कृषि मंत्रि शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर में पटना में थे। शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न कृषि योजनाओं की सौगात बिहार वासियों को दी। कार्यक्रम संपन्न करने के बाद वापस जा रहे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना-दिल्ली फ्लाइट (Patna-Delhi flight) यात्रा यादगार बन गई। इस उड़ान के Co-Pilot कोई और नहीं, बल्कि बिहार के BJP के वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) थे।
यात्रा के दौरान रूडी के रोचक अंदाज में दी गई यात्रा जानकारी पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खूब तारीफ की। रूडी ने बादलों, नदियों और शहरों का वर्णन कर यात्रियों का दिल जीत लिया।
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पोस्ट में बताया कि सांसद रूडी ने पायलट की सीट से रोचक अंदाज में और सरल भाषा में यात्रियों के साथ यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी शेयर की। राजीव जी ने यात्रा की शुरुआत में कहा, “आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाया हुआ है। कल से लगातार बारिश हो रही है। शबादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे। बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली पहुंचेंगे। अगर बादल न रहे, तो नोएडा की हाई-राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने को मिलेगी।
शिवराज सिंह ने आगे लिखा कि-राजीव जी का हर छोटी-बड़ी जानकारी साझा करने का अंदाज बेहद निराला था। यात्रा के अंत में जब उन्होंने सुखद और सफल उड़ान के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, तो उसमें एक खास आत्मीयता झलक रही थी। उन्होंने इस अनुभव को अद्भुत और अभूतपूर्व बताया।

निराला था राजीव का अंदाज…
शिवराज ने अपनी ही पार्टी के सांसद और पायलट राजीव की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं। BJP के वरिष्ठ नेता शिवराज ने इस यादगार यात्रा के लिए अपनी पार्टी के सांसद और पायलट राजीव प्रताप रूडी के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक