पटना। राजधानी के दीघा चेकपोस्ट पर रविवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब NMCH के डॉक्टर बी.एन. चतुर्वेदी और एक पुलिसकर्मी के बीच जमकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष सीधे दीघा थाना पहुंच गए और एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज करा दीं।
कार का रास्ता रोक दिया
घटना उस समय हुई जब डॉक्टर चतुर्वेदी अपने ड्राइवर राजकुमार के साथ कार से दीघा चेकपोस्ट पार कर रहे थे। इतने में रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार का रास्ता रोक दिया, जिससे वाहन फंस गया। डॉक्टर और उनके ड्राइवर ने ट्रक चालक से वाहन पीछे लेने को कहा ताकि उनकी कार निकल सके। इसी दौरान मौके पर मौजूद SI उपेंद्र शाह से कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर ड्राइवर राजकुमार कार से बाहर आ गया और मामला तकरार से भिड़ंत तक पहुंच गया।
दबाव बनाने की भी बात कही।
ड्राइवर राजकुमार ने थाने में दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसकी जेब से 22 हजार रुपए भी निकाल लिए। साथ ही उस पर मैनेज करने का दबाव बनाने की भी बात कही।
इधर पुलिस की ओर से भी शिकायत दी गई है। लॉ एंड ऑर्डर प्रभारी मोहिबुला अंसारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि दोषी जो भी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और घटना स्थल पर मौजूद लोगों से बयान लिए जा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


