पटना। राजधानी के दीघा इलाके में कुर्जी मोड़ के पास रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब नाले से एक लावारिस बच्चे का कटा हुआ पैर बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
नाले से बाहर लाया पैर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुर्जी मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिस चेकपोस्ट के नजदीक कुछ आवारा कुत्ते नाले में पड़े एक पैर को खींचकर बाहर ले आए और उसे नोचने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर पड़ी। लोगों ने तुरंत कुत्तों को भगाया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।
पुलिस को दी गई सूचना
राहगीरों में से किसी ने तुरंत दीघा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने आशंका जताई कि यह पैर किसी नाबालिग बच्चे का हो सकता है।
तलाश में चला सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने चेकपोस्ट से लेकर गंगा नदी के घाट तक करीब डेढ़ घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन पैर के अलावा शरीर का कोई अन्य हिस्सा बरामद नहीं हो सका।
FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य
जिस स्थान पर पैर मिला था वहां फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से आवश्यक सैंपल एकत्र किए और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू की।
PMCH भेजा गया पैर
पुलिस ने बच्चे के पैर को जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है जहां उसे सुरक्षित रखा गया है। दीघा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि DNA सैंपल कलेक्ट कर पहचान की कोशिश की जाएगी।
गुमशुदगी की शिकायत नहीं
किसी भी थाने में बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस आसपास के इलाकों में मैसेज फ्लैश कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



