कुंदन कुमार, पटना. Patna News: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर सैकड़ो छात्र अभी भी धरना दे रहे हैं. कल शनिवार को जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के धरना के शरीक हुए थे और कहा था कि आज रविवार को वह पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद लगाएंगे और छात्रों की राय से आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. हालांकि जिला प्रशासन ने एक पत्र जारी कर कह दिया है कि गांधी मैदान में किसी भी तरह की सभा करने की अनुमति किसी को नहीं दिया जा सकता है. गांधी मैदान में फिलहाल जगह का अभाव है और कई कार्यक्रम हो रहे हैं.

प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका

जिला प्रशासन के इस आदेश से प्रशांत किशोर के पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अब देखना है कि प्रशांत किशोर ने छात्र संसद लगाने की जो बात कही थी, उसका वो क्या करेंगे? फिलहाल 70वीं बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की, जो मांग अभ्यर्थी कर रहे हैं. उसपर बिहार में खूब राजनीति हो रही है.

विपक्षी पार्टी लगातार अभ्यर्थी के मांग को लेकर सरकार पर दवाब बनाना चाह रही हैं. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान में छात्र संसद लगाने की बात कही थी, जिसे प्रशासन ने पत्र जारी कर रोक दिया है. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की प्रशांत किशोर अपने इस कार्यक्रम को कैसे और कहां करते हैं.

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: महावीर मंदिर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व IPS अधिकारी किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन