Patna BPSC Exam: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाकर अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द हो और री-एग्जाम हो, लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. चार जनवरी को सिर्फ पटना के बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गई है.
शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश
इसको लेकर गुरुवार को पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने बैठक की. 70वीं बीपीएससी पीटी की पुनर्परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन की ओर से 24 स्टैटिक दंडाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों, 22 जोनल दंडाधिकारिेयों एवं सात उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पटना प्रशासन ने कहा है कि, परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. परीक्षा के दौरान कोई भी जानकारी बीपीएससी कार्यालय में क्रियाशील नियंत्रण कक्ष को (0612-2215354) (10ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक) और 24×7 कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234) को सूचना दी जा सकती है.
रेल चक्का जाम का हुआ है ऐलान
बता दें कि कल शुक्रवार यानी तीन जनवरी को बिहार में रेल चक्का जाम का ऐलान किया गया है. इस बिहार बंद में सांसद पप्पू यादव भी रहेंगे. दूसरी ओर प्रशांत किशोर भी आज (02 जनवरी) से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. ये सभी नेता चाहते हैं कि छात्रों के हित में सोचा जाए. उनकी बातों को सोचा जाए. परीक्षा रद्द हो. अब जिस तरह से तैयारी हो रही है परीक्षा की यह तय है कि चार जनवरी को एग्जाम होकर रहेगा. आयोग हर हाल में परीक्षा लेकर रहेगा. अब देखना होगा कि छात्रों का अगला कदम क्या होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें