कुंदन कुमार, पटना. BPSC RE-Exam: बीपीएससी आज शनिवार (4 जनवरी) को एक तरफ बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुआ परीक्षा को फिर से करवाने का काम कर रही है. वहीं, पेपर को दौरान किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह अलग अलग सेंटर पर घूम कर खुद विधि व्यवस्था देख रहे हैं. वहीं, सदर SDM ने भी कई केंद्रों का जायजा लिया.

री-एग्जाम के बाद प्रशांत किशोर पर होगी कार्रवाई?

इस बीच पटना डीएम चंद्र शेखर ने गांधी मैदान में धरना दे रहे प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा बयान दिया है. डीएम ने कहा कि, पब्लिक प्लेस पर आप धरना नही दे सकते. कोर्ट ने रोक लगा रखी है. हमने उनको लिखित नोटिस दिया है फिर भी नही हटे है. परीक्षा के बाद हमलोग देखते है क्या करना है. उचित निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा की आज की परीक्षा में 8200छात्र परीक्षा दे रहे है परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है.

परीक्षा संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता

वहीं, प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर पटना डीएम ने कहा कि, गांधी मैदान में गांधी मूर्ती के पास कभी इस तरह की परंपरा नहीं रही है, वो प्रतिबंधित क्षेत्र है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता आज की परीक्षा को संपन्न कराने की थी. व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सभी जिम्मेदार नागरिकों का होता है. भूख हड़ताल के दौरान तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर हमने वहां मेडिकल टीम भेजी थी.

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का VIP आमरण अनशन, धरने के बीच इस 2 करोड़ की वैनिटी वैन में करते हैं नाश्ता और आराम…