पटना। राजधानी के जानीपुर थाना क्षेत्र में 31 जुलाई को एक भाई-बहन की जली हुई लाश उनके घर के बेड पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। अब इस डबल मर्डर की गुत्थी को पटना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस जघन्य हत्या को मृतका अंजली (17) के प्रेमी शुभम (19) ने अपने दोस्त रौशन के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
प्यार, शक और जलन ने ली दो मासूम जानें
पुलिस पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह अंजली से बहुत प्यार करता था। दोनों की मुलाकात रौशन के जरिए हुई थी पर हाल के दिनों में अंजली उससे दूरी बनाने लगी थी और किसी और से बात करने लगी थी। इससे नाराज़ होकर शुभम ने 24 जुलाई को हत्या की योजना बना ली थी।
दुकान से 50 में केरोसिन खरीदा
30 जुलाई को शुभम ने बड़ी खगौल की एक दुकान से 50 में केरोसिन खरीदा। दुकानदार को उसने कहा कि उसे चूल्हा जलाना है। 31 जुलाई को शुभम और रौशन बाइक से अंजली के घर पहुंचे। दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे तो अंजली का छोटा भाई अंशु (12) सो रहा था। पहले अंशु की ईंट से पीट-पीटकर हत्या की, फिर अंजली को मार डाला। सबूत मिटाने के लिए दोनों की लाश पर केरोसिन डालकर आग लगा दी और वहां से भाग निकले।
स्कूल से मिली जांच की अहम कड़ी
घटना के बाद शुभम और रौशन कहीं भागे नहीं। उन्हें लगा पुलिस पकड़ नहीं पाएगी। लेकिन एसएसपी के निर्देश पर बनी 8 सदस्यीय टीम ने स्पेक्ट्रम स्कूल से जानकारी जुटाई जहां से दोनों बच्चे पढ़कर लौटे थे। यहीं से रौशन और शुभम की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। शुभम और मृतका की मां दोनों AIIMS में काम करते हैं, जिससे शुभम को परिवार की गतिविधियों की जानकारी थी। शुभम के चेहरे पर अपराध के बाद भी कोई पछतावा नहीं दिखा।
क्या बिगाड़ा था हमारे मासूमों ने?
घटना के बाद मृतकों के पिता ललन गुप्ता और मां शोभा देवी बेसुध हैं। पिता ने कहा कि उनका परिवार 2022 से उस इलाके में रह रहा था। दोनों बच्चे स्पेक्ट्रम एकेडमी में पढ़ते थे। हमने अपनी मेहनत की कमाई से घर बनाया, लेकिन आज उस घर में मेरे बच्चों की जली हुई लाश पड़ी थी।
परिजनों का कहना है कि घर से कोई सामान गायब नहीं था, जिससे साफ है कि बदमाश गलत इरादे से घर में घुसे थे। ललन गुप्ता ने आरोप लगाया कि इस वारदात को एक से अधिक लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है।
प्रदर्शन पर कार्रवाई
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम और प्रदर्शन किया। इस मामले में माले विधायक गोपाल रविदास सहित 10 नामजद और 40 अज्ञात पर FIR दर्ज की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें