पटना। बिहार में जैसे ही चुनाव संपन्न हुए उसके बाद से हत्याएं, अपहरण और अपराधी घटना बढ़ गई। इसी बीच पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पद्म विभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा के लिए 12 साल से काम कर रहे उनके ड्राइवर आलोक कुमार की पत्नी और दोनों बच्चे अचानक लापता हो गए हैं। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है। आलोक के अनुसार, उनकी पत्नी नेहा कुमारी (24) 12 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे अपने चार वर्षीय बेटे लव कुमार और सात वर्षीय बेटी हर्षिता रानी (एंजल) को स्कूल से लेने के लिए पैदल निकली थीं। स्कूल घर से केवल 500 मीटर दूर है।

कोई सुराग नहीं मिला

सीसीटीवी फुटेज में नेहा अपने दोनों बच्चों के साथ घर से जाते दिख रहे हैं, लेकिन इसके बाद तीनों का कोई अता-पता नहीं मिला। आलोक ने कई रिश्तेदारों और स्कूल में भी तलाश की पर कोई सुराग नहीं मिला।

काल पर कही थी ये बात

आलोक बताते हैं कि जिस दिन तीनों लापता हुए, उन्हें नेहा के नाम से एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि हम सुरक्षित हैं, खोजो मत। इसके बाद फोन कट गया और अब नेहा का नंबर भी स्विच ऑफ है। आलोक को गंभीर आशंका है कि उनकी पत्नी और बच्चों का अपहरण हुआ है।

मामला हुआ दर्ज

आलोक ने बताया कि उन्होंने कंकड़बाग थाने में आवेदन दिया, लेकिन एफआईआर 13 नवंबर को ही दर्ज हुई। पुलिस ने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार

आलोक लगातार पुलिस अधिकारियों और पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा से मदद की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में टीम जुट गई है जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।