पटना। जिले के बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र स्थित चक नवादा गांव में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया जहां से डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

नशे में धुत था बाइक सवार

ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार युवक नशे में था और शराब की अवैध ढुलाई कर रहा था। हादसे के तुरंत बाद वह शराब से भरा झोला लेकर लड़खड़ाते हुए मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में कुछ युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं और शराब के धंधे में शामिल है जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों ने जताई नाराजगी

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस घटनास्थल पर करीब आधे घंटे की देरी से पहुंची जिस कारण नाराजगी देखी गई।

बाइक जब्त, आरोपी की तलाश जारी

सूचना पर एनटीपीसी थानाध्यक्ष डी.के. प्रजापति दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घायल के परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही युवक के नशे में होने और शराब ले जाने के आरोपों की भी जांच की जाएगी।