पटना। दुर्गा पूजा और दशहरा को देखते हुए पटना पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष योजना जारी की है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुगम यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई रूटों में बदलाव किया गया है। कुछ स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जबकि कई जगहों पर भारी और हल्के वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है।
ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि यह योजना 29 सितंबर दोपहर 3 बजे से 2 अक्टूबर तक लागू रहेगी। आपातकालीन सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक बैन
29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टाटा 407 समेत सभी भारी वाहनों की एंट्री पटना नगर निगम क्षेत्र में पूरी तरह बैन रहेगी। मेट्रो और निर्माण कार्यों से जुड़े भारी वाहन 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिबंधित रहेंगे। दानापुर से अशोक राजपथ में बड़े वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। पटना म्यूजियम, बुद्ध मार्ग और कोतवाली टी से पटना म्यूजियम तक के सभी रास्तों पर वाहन पार्किंग पर रोक रहेगी।
यहां ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
सगुना मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाले छोटे वाहन अब रूकनपुरा राजाबाजार फ्लाईओवर के नीचे जगदेव पथ बीएमपी होते हुए जा सकेंगे। सगुना मोड़ से हड़ताली चौक जाने के लिए वाहन अब राजा बाजार फ्लाईओवर के ऊपर से निकलेंगे। दीघा राजीव नगर पाटलिपुत्र की ओर जाने वाले वाहन आशियाना मोड़ से आशियाना-दीघा रोड से निकलेंगे। राजीव नगर से हड़ताली चौक के लिए केशरी नगर अटल पथ या एजी कॉलोनी IGIMS जेडी विमेंस कॉलेज होते हुए जा सकेंगे। राजीव नगर से सगुना मोड़ जाने के लिए वाहन पासपोर्ट ऑफिस मौर्य पथ अम्बेडकर पथ बेली रोड से जा सकते हैं।
डुमरा टीओपी और आसपास के रूट डायवर्जन
डुमरा टीओपी से सगुना मोड़ की दिशा में वाहन हवाई अड्डा बीआईटी फुलवारी शरीफ जगदेव पथ होते हुए जा सकते हैं।
डुमरा टीओपी से AG कॉलोनी / समनपुरा जाने के लिए वाहन पीलर नंबर 91 से यू-टर्न IGIMS AG कॉलोनी आशियाना दीघा रोड से निकलेंगे।
पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा ट्रैफिक
GPO गोलंबर से बुद्ध मार्ग (उत्तर) की ओर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। पटना जंक्शन व स्वामीनंदन तिराहा से डाकबंगला चौराहा की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी। डाकबंगला चौराहा से कोतवाली की दिशा में दोनों तरफ ट्रैफिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। न्यू डाकबंगला रोड से SP वर्मा रोड तक किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले वाहन गोरियाटोली चौक एग्जीबिशन रोड से निकलेंगे।
आम जनता से अपील
पटना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दिए गए वैकल्पिक रूट का उपयोग करें। पुलिस कंट्रोल रूम और ट्रैफिक हेल्पलाइन से किसी भी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें