पटना। राजधानी में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित भूतनाथ रोड पर बने चार मंजिला आलीशान मकान पर छापेमारी की। विनोद कुमार राय फिलहाल सीतामढ़ी में पदस्थापित हैं और मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।
अकूत संपत्ति अर्जित की
EOU को जानकारी मिली थी कि विनोद कुमार राय ने अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है। इसी सूचना पर गुरुवार देर रात टीम उनके ठिकाने पर पहुंची। प्रारंभिक चरण में घर के भीतर अकेली महिला होने का हवाला देकर छापेमारी में बाधा डाली गई, लेकिन शुक्रवार सुबह टीम ने घर के अंदर प्रवेश कर तलाशी शुरू की।
टीम को चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे
तलाशी के दौरान टीम को चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे। सूत्रों के मुताबिक, घर के भीतर बड़ी मात्रा में जले हुए नोट मिले, जिनकी कीमत करोड़ों में हो सकती है। आशंका है कि काले धन को ठिकाने लगाने के लिए नोटों को जलाने की कोशिश की गई। इन जले हुए नोटों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर नगर निगम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि सबूतों को वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षित किया जा सके।
करीब 55 लाख रुपए कैश बरामद
अब तक की छापेमारी में EOU ने करीब 55 लाख रुपए कैश, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, 12 से अधिक बैंक खातों का विवरण और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। ये सभी दस्तावेज और संपत्तियां भ्रष्टाचार के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रही हैं।
तीसरी बड़ी कार्रवाई है
गौरतलब है कि पिछले 36 घंटे में EOU की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे सरकारी महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है। छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया है। EOU अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आय से अधिक संपत्ति के आरोप में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई सरकार के सख्त रुख को दर्शाती है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें