पटना। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में शुक्रवार को पटना और गोपालगंज के कुल 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में भावेश की आय से 60% अधिक संपत्ति मिलने के संकेत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

राइस मिल से 40 लाख कैश बरामद

EOU टीम ने बिहटा स्थित जय माता दी राइस मिल पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये नकद बरामद किए। टीम ने मिल परिसर की विस्तृत जांच कर कई दस्तावेज जब्त किए हैं।

पटना वाले फ्लैट से कैश और ज्वेलरी जब्त

रूपसपुर थाना क्षेत्र के पुष्पक रेसिडेंसी, फ्लैट नंबर 203 में दो घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई चलती रही। यहां से टीम ने कैश, ज्वेलरी और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए। जांच के दौरान EOU अधिकारियों ने भावेश से पूछताछ कर बेड के नीचे और बैगों में रखी सामग्री की भी तलाशी ली।

गोपालगंज में पेट्रोल पंप सीज

भावेश कुमार के गोपालगंज स्थित भावना पेट्रोलियम पर भी छापा पड़ा। टीम ने अनियमितताओं के आधार पर पेट्रोल पंप को सीज कर दिया। वहीं गोपालगंज के जलालपुर स्थित पैतृक घर में भी तलाशी जारी है।

इन सभी ठिकानों पर छापेमारी जारी

पुष्पक रेसिडेंसी, फ्लैट-203, रूपसपुर, पटना

जकरियापुर, कृष्णा निकेतन स्कूल के पास, अगमकुआं, पटना

पैतृक आवास, जलालपुर, गोपालगंज

भावना पेट्रोलियम, विशम्भरपुर, मांझागढ़

जय माता दी राइस मिल, बेला बिहटा

पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, एसपी वर्मा रोड, पटना।