पटना। जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के जियाउद्दीन चक गांव में रविवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने घर से पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया। सोमवार सुबह बेटे दीपक पासवान का शव दरधा नदी किनारे झाड़ियों में मिला, जबकि पिता राजेंद्र पासवान अब भी लापता हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह किडनैपिंग और हत्या बदले की भावना से की गई है। रविवार दिन में इसी गांव के राहुल को गोली मारकर घायल किया गया था, जिससे दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ गया।
पीटते हुए अगवा कर ले गए
मृतक की मां ने बताया कि रात में 8-10 हमलावर लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुसे, पिता-पुत्र को पीटते हुए अगवा कर ले गए। दीपक की पत्नी के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें घर में बंद कर दिया। आरोप है कि दीपक को पीटकर, धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई और हाथ बांधकर दरधा नदी में फेंक दिया गया।
भाई और पिता को उठा ले गए
भाई विपिन पासवान ने आरोप लगाया कि जनवरी 2025 में उनके चाचा धर्मवीर पासवान की भी गोली मारकर हत्या हुई थी, जिसमें विजय यादव और कालू यादव के नाम सामने आए थे। अब वही आरोपी, अन्य साथियों के साथ मिलकर भाई और पिता को उठा ले गए। उनका कहना है कि सूचना देने के बावजूद धनरूआ थाना पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
शराब का अवैध कारोबार करते
ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी गांव में शराब का अवैध कारोबार करते हैं और विरोध करने वालों पर हमला करते हैं। गांव में पासवान और यादव जातियों के बीच पुरानी रंजिश है, जिसके चलते कई हत्याएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए तो जातीय तनाव भड़क सकता है।
आरोपियों की तलाश कर रही
तनाव को देखते हुए सिटी SP पश्चिम परिचय कुमार, मसौढ़ी SDPO कमल मीणा और 200 पुलिसकर्मी गांव में तैनात हैं। SDRF की टीम दरधा नदी में लापता राजेंद्र पासवान की तलाश कर रही है।
शव मिलने के बाद ग्रामीण उग्र
सोमवार को शव मिलने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और पटना-गया मुख्य मार्ग को देवकुली गांव के पास पांच घंटे तक जाम रखा। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आगजनी और नारेबाजी की। उनका कहना था कि जब तक राजेंद्र का पता नहीं चलता, जाम नहीं हटेगा। SSP कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। गांव में फिलहाल सन्नाटा है और कई परिवार डर के कारण पलायन कर रहे हैं। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें