पटना। जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कच्ची दरगाह स्थित एक मजार के पीछे, गंगा नदी की ओर जाने वाली ढलाई सड़क पर पुलिस ने करीब एक साल के बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया है। यह सिर सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों की नजर में आया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सबूत मिटाने की कोशिश

पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार, मासूम की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है। सबूत मिटाने के इरादे से शव को गंगा नदी के किनारे फेंका गया, जहां से आवारा कुत्ते सिर वाले हिस्से को खींचकर सड़क तक ले आए। सिर को किसी धारदार हथियार से धड़ से अलग किया गया है। फिलहाल धड़ का कोई सुराग नहीं मिला है।

नरबलि की आशंका, पुलिस सतर्क

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के बीच नरबलि या तांत्रिक क्रिया की आशंका को लेकर चर्चाएं तेज हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस तरह की किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है और मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।

FSL जांच और पहचान की कोशिश

फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। बच्चे के कान और बालों पर ताजे खून के निशान मिले हैं, जबकि चेहरा मिट्टी से सना हुआ था। पुलिस आसपास के थानों और जिलों से संपर्क कर लापता बच्चों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

नदी थाना के अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि शव के अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के समय और तरीके की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।