पटना। राजधानी के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़े टायर गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सामान जलकर राख

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही गोदाम में रखे टायर और ट्यूब जलने लगे जिससे धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया। इलाके में रहने वाले लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे काबू में नहीं किया जा सका। इस दौरान गोदाम में रखा हजारों रुपए का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। जब तक आग बुझाई गई, तब तक पूरा गोदाम खाक हो चुका था।

आग के कारणों की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत नहीं की गई

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी की ओर से आवेदन या शिकायत नहीं दी गई है, इसलिए नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया जा सका है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रशासन ने की अपील

आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु को गोदामों में बिना सुरक्षा इंतजाम के न रखें। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में फायर सेफ्टी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।