पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र गोलंबर के पास स्थित जन सुराज पार्टी के कैंपस में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में कुल 14 में से 5 बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं जबकि 9 बाइक को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
10 मिनट में काबू पाई गई आग
जानकारी के अनुसार, आग शाम करीब 5 बजे कैंप परिसर में लगी। सूचना मिलते ही तीन अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आग बुझाने में देरी नहीं हुई लेकिन आग की तीव्रता के कारण कुछ वाहन जल गए। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच चल रही है।
केयरटेकर ने जताई साजिश की आशंका
कैंप के केयरटेकर ने बताया कि यह हादसा सामान्य नहीं बल्कि जानबूझकर आग लगाने का मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि शाम तक सब कुछ सामान्य था तभी एक राहगीर ने कैंप के अंदर से धुआं निकलने की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग कैंप के बीचोंबीच फैल चुकी थी। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर लोगों को बुलाया और खुद पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही गाड़ियों को बाहर निकाल पाना संभव हो पाया।
समर्थकों में नाराजगी, जांच जारी
घटना के बाद जन सुराज पार्टी के समर्थकों में आक्रोश देखा गया। सभी ने इस आगजनी की कड़ी निंदा की और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और आग लगने के वास्तविक कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
सौभाग्य से बड़ा हादसा टला
कैंप में आग लगने के समय कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन समय रहते बाहर निकल जाने से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आग और भी विकराल रूप ले सकती थी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

