पटना। राजधानी के फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर 20 सितंबर की रात अपराधियों ने एक चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया। बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP) में तैनात एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र सिंह से बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया और विरोध करने पर उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया। हादसे में उनका हाथ टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। रात करीब 9 बजे एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र सिंह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर टहल रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनके पास पहुंचे और उनका मोबाइल छीनकर भागने लगे। सिंह ने साहस दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन तभी दोनों बदमाशों ने मिलकर उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया। गिरने से वह बेहोश हो गए।

हॉस्पिटल में भर्ती, हाथ की हड्डी टूटी

स्थानीय यात्रियों की मदद से उन्हें आनन-फानन में पारस अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट चुकी है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है।

होश आने के बाद दिया बयान, FIR दर्ज

22 सितंबर को होश में आने के बाद प्रेमचंद्र सिंह ने IGIMS स्थित TOP कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। इसके आधार पर 23 सितंबर को पटना जंक्शन रेल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। रेल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

परिवार में भी पुलिस अधिकारी

एडिशनल एसपी की पत्नी उमा सिंह खुद पटना में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में सरदार पटेल भवन में तैनात हैं। प्रेमचंद्र सिंह मूल रूप से कैमूर जिले के रामगढ़ के रहने वाले हैं और इस समय पटना के महुआबाग इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं।

जांच जारी, पुलिस पर सवाल

यह घटना एक उच्च अधिकारी के साथ हुई है जिससे पटना में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। फिलहाल रेल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।