पटना। शहर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने संगठित गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 120 किलोग्राम गांजा बरामद किया है और छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह खेप नई साल की पार्टी और सप्लाई के लिए लाई जा रही थी। कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

राजेंद्र नगर आरओबी के नीचे मिली संदिग्ध गाड़ी

28 दिसंबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजेंद्र नगर आरओबी के नीचे एक चारपहिया वाहन में मादक पदार्थ की बड़ी खेप छिपाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही कुछ युवक भागने लगे लेकिन त्वरित कार्रवाई में सभी को पकड़ लिया गया।

ट्रॉली बैग और बोरियों से मिला भारी गांजा

तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग और बोरियों से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया जहां से गांजा, मोबाइल, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किए गए।

पूरी तरह संगठित नेटवर्क का खुलासा

पुलिस ने तीन चारपहिया वाहन, मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरण भी जब्त किए है। नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।