पटना। गर्दनीबाग के अमला टोला गर्ल्स स्कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा जोया की रहस्यमयी मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक छात्रा के परिजनों ने स्कूल के एक शिक्षक अनिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि शिक्षक लंबे समय से जोया को डराते-धमकाते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। परिजनों के अनुसार जोया अक्सर कहती थी कि सर-मैम की नियत ठीक नहीं है, स्कूल में माहौल अच्छा नहीं है। इसी दबाव की वजह से वह कई बार स्कूल जाने से भी कतराती थी।
चितकोहरा गोलंबर पर सड़क जाम और बवाल
गुरूवार को इस घटना से गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग चितकोहरा गोलंबर पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रदर्शनकारियों के गुस्से का असर इतना बढ़ा कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एहतियातन इलाके की दुकानें बंद करा दी गईं और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई।
पहले भी दर्ज हुई थी शिकायत
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी शिक्षक अनिल पर पहले भी विवादित आचरण को लेकर शिकायतें की जा चुकी हैं। हालांकि, पहले की शिकायतें बाद में दबा दी गईं। लेकिन जोया मौत कांड के बाद एक बार फिर उसका नाम चर्चा में आ गया है। परिजन अब न्याय और आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन सतर्क, जांच शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि परिजनों के आरोपों की बारीकी से पड़ताल की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषी पाए जाने पर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीएमसीएच में दम तोड़ी छात्रा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमला टोला गर्ल्स स्कूल के शौचालय में 12 वर्षीय जोया गंभीर रूप से जली हुई हालत में बेहोश पाई गई थी। उसे आनन-फानन में पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैला हुआ है और लोग स्कूल प्रशासन व आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें