कुंदन कुमार, पटना। पटना के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह पार्क में आज पटना हाई कोर्ट क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ किया गया। इस खेल आयोजन की शुरुआत पटना हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया और स्वयं मैदान में उतरकर बल्ले से गेंद का सामना कर लीग का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद बेहद जरूरी है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक तनाव को कम करता है और आपसी सौहार्द को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच टीम भावना, अनुशासन और आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हैं।
पटना हाई कोर्ट क्रिकेट लीग आज से शुरू होकर 25 जनवरी को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगी। यह लीग हर शनिवार और रविवार, यानी छुट्टी के दिनों में आयोजित की जाएगी। इस लीग के लिए पटना हाई कोर्ट के कर्मचारियों को 20 टीमों में विभाजित किया गया है, जिनके बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
इस आयोजन में पटना उच्च न्यायालय कर्मचारी एवं पदाधिकारी संघ के महासचिव ओमकार झा सहित नीरज कुमार, ब्रजेश कुमार, संतोष कुमार चौहान, प्रकाश रंजन, करण राज मेहता, बृजेश कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन को कर्मचारियों के लिए सकारात्मक और प्रेरणादायक पहल बताया। लीग के शुभारंभ के साथ ही खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और वीर कुंवर सिंह पार्क खेल भावना, जोश और उमंग से सराबोर नजर आया।
ये भी पढ़ें- जदयू के बाद अब जीतन राम मांझी ने की मुख्यमंत्री नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, बोले-PM सभी को चौकाएंगे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


