JHARKHAND: हिजाब विवाद के बाद सुर्खियों में आई मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने आज नौकरी जॉइन नहीं की। शनिवार की शाम 6 बजे तक पटना सदर के सबलपुर PHC में उन्हें जॉइन करना था, लेकिन वे नहीं पहुंची। अब अतिरिक्त समय दिया गया है।डॉक्टर 31 दिसंबर 2025 तक अपनी सेवा ग्रहण कर सकेंगे। वहीं, झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने डॉक्टर नुसरत को झारखंड में जॉब ऑफर की थी. इसके बाद उन्होंने अब एक और ऐलान कर दिया है. बिहार के CM नीतीश कुमार के हिजाब विवाद के बाद महिला डॉक्टर नुसरत को झारखंड में तीन लाख की नौकरी और सरकारी घर देने के बाद अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है.
अंसारी ने कहा, “मैंने फैसला कर लिया है, अगर किसी के साथ ऐसा गलत बर्ताव होता है तो मैं आगे आऊंगा.” उन्होंने ये भी कहा कि आपने उसे परेशान किया है. लोगों में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में, मैंने कहा कि अगर ऐसी कोई लड़की झारखंड आती है तो मैं उसका स्वागत करूंगा. मैं उसे सरकारी नौकरी दूंगा. मैं उसे उसकी पसंद की पोस्टिंग दूंगा. मैं उसे 3 लाख रुपये सैलरी दूंगा और मैं उसे एक सरकारी फ्लैट दूंगा. इरफान अंसारी ने आगे कहा कि हम यहां जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होने देंगे और जो कोई भी ऐसा बर्ताव करेगा, उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे.
जामताड़ा में पत्रकारों से इरफान अंसारी ने कहा कहा, “मैंने उस महिला डॉक्टर को झारखंड बुलाया है और उन्हें तीन लाख रुपये महीने का वेतन, एक फ्लैट, मनचाही तैनाती और पूरी सुरक्षा के साथ नौकरी की पेशकश की है.”
यह घटना पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई, जब आयुष डॉक्टर अपनी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए एकत्रित हुए थे. घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया जिससे राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया. जब महिला अपनी नियुक्ति पत्र लेने आयी, तब कुमार ने उसका नाकाब देखा, पूछा ‘यह क्या है?’ और फिर उसका नकाब हटा दिया.
झारखंड के जामताड़ा में मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैं बिहार जाना चाहता हूं ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन जो बिगड़ गया है, उसका इलाज करना चाहता हूं। वो भी बिल्कुल निःशुल्क। अगर उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है तो उन्हें देश के सामने माफी मांगनी चाहिए। जो हुआ वो जघन्य अपराध है।’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


