पटना। राजधानी के जंक्शन पर एक सोना कारोबारी से 22.50 लाख रुपए लूटने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाश पुलिसकर्मी की वर्दी पहनकर आए और खुद को अधिकारी बताकर व्यापारी को ट्रेन की खाली बोगी तक ले गए, जहां धमकाकर बैग से नकदी छीन ली। घटना 29 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसका खुलासा अब हुआ है। पीड़ित धीरज कुमार ने इसकी शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई है।
बाकरगंज से रकम लेकर लौट रहा था कारोबारी
धीरज कुमार के अनुसार उन्होंने अपने साले दीपक कुमार को वैशाली से पटना के बाकरगंज स्थित ज्वेलरी दुकान पर चांदी के गहने देने भेजा था। गहने सौंपने के बाद दीपक एक बैग में 22.50 लाख रुपए लेकर लौट रहा था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर वर्दी में खड़ा एक व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताकर बैग चेक करने के बहाने उसे प्लेटफॉर्म-1 से प्लेटफॉर्म-6 और फिर प्लेटफॉर्म-7 पर खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में ले गया।
खाली बोगी में साथी पहले से मौजूद था
बोगी के अंदर पहले से एक और बदमाश मौजूद था। दोनों ने धमकी दी कि बात नहीं मानी तो थाने में बंद कर देंगे। दबाव बनाकर उन्होंने बैग की तलाशी ली और उसमें रखी पूरी रकम लेकर फरार हो गए। कारोबारी के अनुसार पुलिस की वर्दी देखकर वह भ्रमित हो गया और विरोध नहीं कर पाया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के 72 घंटे बाद भी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि जंक्शन परिसर सीसीटीवी से कवर है। RPF और GRP की मौजूदगी के बावजूद घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित का दावा है कि किसी लाइनर ने उसकी मूवमेंट और बैग की जानकारी लुटेरों तक पहुंचाई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


