पटना। रेलवे जंक्शन के पास दो होटलों में चल रहे देह व्यापार (Patna Junction sex racket) का खुलासा तब हुआ जब एक 16 वर्षीय नाबालिग बहू ने अपने ससुरालवालों पर उसे इस धंधे में धकेलने का गंभीर आरोप लगाया। सोमवार को लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करबिगहिया इलाके के होटल गणपति और होटल मंगलम पर एकसाथ छापा मारा। इस छापेमारी में कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।

जबरन देह व्यापार में धकेल दिया

नाबालिग बहू ने पुलिस को बताया कि उसे उसके ससुरालवालों ने जबरन देह व्यापार में धकेल दिया था। बहू ने इस काले धंधे का खुलासा करने में साहस दिखाया और अपनी आपबीती पुलिस से साझा की। पुलिस ने बहू की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो प्रमुख होटलों में छापा मारा और वहां से कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया।

कहां हुआ घटनाक्रम

यह घटनाक्रम पटना के करबिगहिया इलाके में स्थित दो होटलों – होटल गणपति और होटल मंगलम में हुआ। इन होटलों में अवैध रूप से देह व्यापार चल रहा था, जो पुलिस की कार्रवाई के बाद सामने आया। सोमवार को नाबालिग बहू की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और छापेमारी की। देह व्यापार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।