कुंदन कुमार/पटना। जिले के खुशहालपुर थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार शाम एक हिंसक घटना घटित हुई। गांव में जमीन के एक टुकड़े पर पिलर गाड़ने का विरोध करना 65 वर्षीय शंकर सिंह को भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंगों ने उन पर ईट और लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शंकर सिंह को इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया है और आपसी तनाव बढ़ गया है।

पुलिस कार्रवाई, आरोपी फरार

थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शंकर सिंह ने अपने खेत में जब कुछ लोगों को जबरन पिलर लगाते देखा तो उन्होंने विरोध किया। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

गांव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल की गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।