आरा। बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन आरा जंक्शन से किया जाएगा। रेलवे ने इसे लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले यह ट्रेन पटना से चलती थी लेकिन अब यात्रियों की मांग और भीड़ को देखते हुए आरा से इसकी शुरुआत होगी। इससे न केवल आरा बल्कि बक्सर और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। गरीब रथ ट्रेन को नया नंबर भी दिया गया है। पहले इसका नंबर 12359/60 था अब यह ट्रेन 13127/13128 के रूप में जानी जाएगी। ट्रेन का विस्तार आरा तक किया गया है और इसके ठहराव में दानापुर और पटना को शामिल किया गया है।

कोलकाता से आरा की ओर ट्रेन की टाइमिंग

गाड़ी संख्या 13127 कोलकाता-आरा गरीब रथ एक्सप्रेस कोलकाता से रात 8:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन सुबह 6:05 बजे पहुंचेगी और 6:15 बजे वहां से प्रस्थान करेगी। इसके बाद 6:30 बजे दानापुर में रुकेगी और सुबह 7:45 बजे आरा पहुंचेगी।

आरा से कोलकाता की ओर ट्रेन की टाइमिंग

वापसी में ट्रेन संख्या 13128 आरा-पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6:30 बजे आरा से रवाना होगी। यह ट्रेन 7:18 बजे दानापुर और 7:55 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। फिर रात 8:05 बजे पटना से खुलकर यह ट्रेन अपने निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 5:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

यात्रियों की मांग के बाद लिया गया फैसला

इस सेवा को शुरू करने का श्रेय आरा जंक्शन रेलफैन क्लब को जाता है जिसने लंबे समय से इस मांग को लेकर रेलवे और स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद से संपर्क किया था। रेल मंत्रालय तक पहुंचाई गई इस मांग को गंभीरता से लिया गया और आखिरकार गरीब रथ का विस्तार आरा तक कर दिया गया।

त्योहारी सीजन से पहले बड़ी राहत

दशहरा दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों से पहले इस फैसले को यात्रियों के लिए एक बड़े तोहफे के रूप में देखा जा रहा है। फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है और सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आरा से सीधी ट्रेन मिलने से यात्रियों को अब ज्यादा विकल्प और सुविधा मिलेगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें