लखनऊ। ट्रेन की एसी खराब होने पर जमकर हंगामा हुआ। यात्री की शिकायत पर रेलवे ने सुनवाई नहीं को तो नाराज पैसेंजर ने चेन पुलिंग कर दी। फिर क्या था आरपीएफ के जवान पहुंचे और यात्री को बोगी के अंदर से घसीट कर बाहल ले गए। इतना ही नहीं यात्री के साथ RPF ने मारपीट भी की। मुकदान दर्ज कर उसे रेलवे कोर्ट में पेश किया। जहां से यात्री को जमानत मिल गई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं में खलल के कई मामले सामने आ चुकी है। ताजा मामला पटना से कोटा जा रही ट्रेन नंबर 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस का है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को अनंत पांडेय ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-6 में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने रात करीब 8.40 बजे डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर शिकायत की। अनंत ने कहा कि एसी काम नहीं कर रही है। इसे ठीक कराया जाए।
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… दिवाली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, आज से इन ट्रेनों में शुरू होगा आरक्षण
यात्री की शिकायत पर रेलवे प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं। जिससे पैसेंजर नाराज हो गया और आक्रोशित होकर अयोध्या से ट्रेन के रवाना होने के बाद कुछ दूरी पर चेन पुलिंग कर दी। प्रेशर बनाने के बाद ट्रेन रवाना हुई। कई बार शिकायत करने पर भी जब सुनवाई नहीं हुई तो यात्री ने दो बार और चेन पुलिंग कर दी।
यात्री अनंत पांडेय के अनुसार, ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद रात करीब 11.30 बजे टीटीई 10 आरपीएफ कर्मियों के साथ कोच में पहुंचे। उनके साथ बदसलूकी की। बोगी से घसीटकर नीचे उतार दिया और पिटाई करते हुए आरपीएफ कार्यालय ले गए।
ये भी पढ़ें: दीपावली पर भीड़ को लेकर UPSRTC ने की तैयारी: आज से 680 बसों का होगा संचालन, इन रूटों पर चलेंगी बसें
यात्री ने बताया कि शिकायत दूर करने की बजाय आरपीएफ कर्मियों ने मारपीट की और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। इधर रेलवे लखनऊ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट देवांश शुक्ल ने बताया कि आरपीएफ कर्मियों पर मारपीट के जो आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं। किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई। उन्होंने बताया कि पटना कोटा एक्सप्रेस से जा रहे यात्री अनंत पांडेय ने 3 बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। यह आरपीएफ एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। उसे समझाया भी गया, लेकिन वह नहीं माना। चारबाग में चेन पुलिंग के लिए धारा 141 में मामला दर्ज कराया गया। रेलवे कोर्ट से उसे जमानत मिली।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक