पटना। नगर निगम एक अनोखी और सराहनीय पहल के तहत ‘मैनहोल एम्बुलेंस’ (Manhole Ambulance) सेवा शुरू करने जा रहा है। इस अभिनव प्रयोग के तहत अब शहर के किसी भी वार्ड में टूटी-फूटी या खुली मैनहोल (Patna Launches India First Manhole Ambulance) की समस्या को सिर्फ एक कॉल पर 48 घंटे के भीतर सुलझाया जाएगा। इस तरह का प्रयास करने वाला पटना देश का पहला शहर बन गया है।

नई सुविधा की सौगात

नगर निगम की यह नई योजना खासतौर पर मॉनसून के मद्देनजर तैयार की गई है। बारिश के दौरान खुले या जर्जर मैनहोल जानलेवा साबित हो सकते हैं, ऐसे में ‘मैनहोल एम्बुलेंस’ तुरंत पहुंचकर मरम्मत कार्य पूरा करेगी। एम्बुलेंस में एक प्रशिक्षित टीम, प्री-फैब मैनहोल कवर, उपकरण और अन्य आवश्यक सामग्री मौजूद रहेगी।

वेस्ट गाड़ियों से बना ‘वंडर’

इस एम्बुलेंस सेवा को ‘वेस्ट टू वंडर’ कांसेप्ट पर तैयार किया गया है। पटना नगर निगम ने अपनी बेकार और वर्षों से कबाड़ हो चुकी गाड़ियों को मॉडिफाई कर 6 मैनहोल एम्बुलेंस तैयार की हैं। ये गाड़ियां शहर के छह अंचलों में तैनात की जाएंगी। निगम पहले भी इसी तर्ज पर पिंक टॉयलेट और लू कैफे जैसे प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक लागू कर चुका है।

कंट्रोल रूम से कनेक्ट

मैनहोल एम्बुलेंस सेवा ऑन-डिमांड आधारित होगी। इसके लिए निगम के कंट्रोल रूम को सभी एम्बुलेंस से जोड़ा जाएगा। जैसे ही किसी वार्ड से मैनहोल की शिकायत आएगी, एम्बुलेंस संबंधित स्थल पर भेज दी जाएगी। यह सेवा क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के मॉडल पर काम करेगी, जिससे न्यूनतम समय में मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सके।

टोल फ्री नंबर 155304

निगम ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 155304 जारी किया है, जिस पर कॉल कर कोई भी नागरिक मैनहोल की समस्या दर्ज करवा सकता है। इसके बाद मैनहोल एम्बुलेंस संबंधित जगह पर जाकर काम करेगी और 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करेगी।

पटना नगर निगम की यह पहल शहर को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। आने वाले समय में यदि यह मॉडल सफल होता है, तो देश के अन्य शहर भी इसे अपनाने की दिशा में विचार कर सकते हैं।