patna maner news : मनेर। नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए परिषद कार्यालय में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी दिव्या शक्ति की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में एसडीओ ने कड़े लहजे में कहा कि कहीं भी अतिक्रमण है उसे 24 घंटे के अंदर खाली कराए।

सामान को जप्त करेगें

गांधी मैदान स्थित पीडब्ल्यूडी के गोदाम पर कब्जे को देखते हुए कहा कि आप यहां से तुरंत अतिक्रमण हटाए नहीं तो नोटिस कर अतिक्रमण किए गए सामान को जप्त करेगे। अतिक्रमण के लिए नासूर बने मनेर पड़ाव का सब्जी बाजार वहां से हटाया जाएगा।

बाजार में शिफ्ट होगा

पीडब्लूडी गोदाम पर अब सब्जी मार्केट बनेगा यहां सुविधा के लिए शौचालय,पेयजल,बिजली की व्यवस्था होगी। जो लोग वहां शिफ्ट से बचंगे उन्हें मनेर पेठिया बाजार में शिफ्ट होगा।

राजमार्ग पर खड़े नही करेंगें वाहन

ऑटो किसी भी सूरत में राजमार्ग पर खड़े नही करेंगें वे नगर परिषद के बनाए गए वाहन स्टैंड में ही सवारी उतारने व चढ़ाने का कार्य करेंगे। ऐसा नहीं करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। राम नगीना सिंह के आसपास में अतिक्रमण को हटाया जाएगा। वहीं दियारा से आने वाले ऑटो को रोकने के लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी।

अतिक्रमण हटाया जाएगा

पश्चिमी दियारे से आने वाले ऑटो रामघाट पुल पर रुकेगा जबकि उत्तरी दियारा से आने वाले का राम नगीना सिंह कॉलेज के पास ठहराव बना कर शहर में प्रवेश करने से रोका जाएगा। वहीं मोहनपुर रोड में खेतों में उत्पन जलजमाव को दूर करने हेतु अंचल कार्यालय से अमीन प्रतिनियुक्त कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।