कुंदन कुमार, पटना. Patna Metro News: पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है. पहले चरण में पटना की मलाही पकरी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच 6.63 किलोमीटर एलिवेटेड मेट्रो को 15 अगस्त तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि पटना मेट्रो का कार्य केंद्र और राज्य सरकार के पैसे से चल रहा है. मेट्रो निर्माण के लिए 21 महीने पहले जापान इंटरेक्टिव कॉरपोरेशन के साथ 5,509 करोड रुपए लोन देने का करार हुआ था, लेकिन मेट्रो निर्माण करने वाले कंपनी ने थर्ड पार्टी का गुणवत्ता रिपोर्ट नहीं भेजा और यही कारण है कि जायका के द्वारा अभी तक लोन की राशि निर्गत नहीं की गई है.

पटरी बिछाने का कार्य पूरी तरह से रुका

निश्चित तौर पर इससे पटना मेट्रो के निर्माण कार्य पर असर देखने को मिल रहा है. पहले चरण में जो पटरी बिछाने का कार्य था. वह पूरी तरह से रुका हुआ है. वैसे ट्रैक निर्माण को लेकर राज्य सरकार को जो राशि निर्गत करनी थी. वह फंड जारी कर दिया गया है, लेकिन जायका के द्वारा जो लोन का करार हुआ था. वह पैसा नहीं आने के कारण अभी भी कई जगहों पर कार्य रुका हुआ है.

जल्द भेजा जाएगी थर्ड पार्टी गुणवत्ता रिपोर्ट

फिलहाल मेट्रो के काम करने वाली अधिकारियों के मुताबिक जापान इंटरएक्टिव कॉरपोरेशन को जल्द ही थर्ड पार्टी गुणवत्ता रिपोर्ट भेज दिया जाएगा. उसके बाद जो लोन के पैसे उन्हें आना है, वह उपलब्ध हो जाएगा. अब देखना है कि मेट्रो निर्माण करने वाली कंपनी कब तक अपने काम की थर्ड पार्टी गुणवत्ता रिपोर्ट भेजती हैं और कब जायका के तरफ से लोन की राशि उपलब्ध होती है. वैसे मेट्रो निर्माण कंपनी फिलहाल मलाहि पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा है. अन्य जगहों पर निर्माण कार्य पर प्रभाव पड़ा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 2 महिला समेत 3 यात्रियों की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे मृतक