कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में लगातार मेट्रो का विस्तार हो रहा है। नए साल में फरवरी महीने में मलाही पकड़ी तक मेट्रो का विस्तार हो जाएगा। फिलहाल खेमनी चक स्टेशन को भूतनाथ और मलाही से एलीवेटेड ट्रैक को जोड़ने का काम पूरा हो गया है। अभी मेट्रो का परिचालन बाईपास में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ तक सिर्फ 4.5 किलोमीटर हो रहा है। मलाही पकड़ी स्टेशन तक परिचाल नशुरू होने के बाद यह शहर के अंदर पहुंचेगी।

मेट्रो को आगे पहुंचाने का अगला लक्ष्य मीठापुर एजुकेशन हब तक रखा गया है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक तीसरे चरण में मेट्रो को मीठापुर एजुकेशन हब तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसमें 6 महीने का वक्त लगेगा। फैमिली चेक इंटरचेंज स्टेशन से बाईपास होकर मीठापुर तक एलिवेटेड ट्रैक बनाने का कार्ड तेजी से चल रहा है। इसमें दो जगह जॉइंट करना बचा है।

इसको जोड़ने और ट्रैक बिछाने का भी कार्य चल रहा है राजधानी पटना में 31.9 किलोमीटर मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है। धीरे-धीरे काम आगे बढ़ रहा है। फरवरी महीने में मलाही पकड़ी तक मेट्रो चलाने का लक्ष्य पूरा हो गया है। फरवरी महीने के किसी भी तारीख तक मलाही पकड़ी तक अब मेट्रो का विस्तार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 4 Vacancy: बिहार में नए साल पर बंपर शिक्षक भर्ती, जानें किस विभाग में कितने पदों पर होगी बहाली? जल्द आएगा नोटिफिकेशन