पटना। राजधानी में मेट्रो सेवा शुरू होने की उलटी गिनती अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। आज पटना मेट्रो का अंतिम ट्रायल रन किया जाएगा जिसमें मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर जनक कुमार गर्ग की अगुवाई में विशेषज्ञों की टीम हर तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच करेगी। टीम द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ही उद्घाटन की तारीख का ऐलान किया जाएगा।
हर तकनीकी बिंदु की होगी जांच
आज के ट्रायल रन में ट्रेन की स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक की मजबूती समेत सभी जरूरी सेफ्टी स्टैंडर्ड्स की गहन जांच होगी। मेट्रो को 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा ताकि असल परिचालन की स्थिति में सिस्टम कैसा काम करता है, इसका सही आंकलन हो सके।
तीन बार हो चुका है ट्रायल रन
पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन 3 सितंबर को डिपो के अंदर 800 मीटर लंबे ट्रैक पर हुआ था। इसके बाद 7 सितंबर को मेट्रो ने आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किलोमीटर की दूरी तय की थी। फिर 16 सितंबर को सेफ्टी कमिश्नर की टीम ने फिर से जांच कर कुछ तकनीकी सुधारों का निर्देश दिया था जिन्हें अब पूरा कर लिया गया है।
किराया और यात्रियों की सुविधा
पटना मेट्रो का न्यूतनम किराया 15 रुपए तय किया गया है। न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल तक यह किराया लागू होगा, जबकि न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक का किराया 30 रुपए रखा गया है। मेट्रो के एक कोच में करीब 300 यात्री सफर कर सकेंगे, जिससे तीन कोच की मेट्रो में कुल 900 यात्री यात्रा कर सकते हैं। हर बोगी में 360 डिग्री कैमरे, रेड अलर्ट बटन जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे आपात स्थिति में यात्री सीधे ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे।
मधुबनी पेंटिंग से सजी बोगियां
पटना मेट्रो की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग से खास तौर पर सजाया गया है। बोगियां नारंगी रंग की हैं और इनमें गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप, नालंदा खंडहर जैसे बिहार के प्रसिद्ध स्थलों की झलक देखने को मिलेगी। बोगियों की छत और अंदरूनी हिस्से को भी पेंटिंग से सजाया गया है जिससे यात्रियों को बिहार की संस्कृति का अहसास हो।
अब सबकी नजर उद्घाटन पर
आज का ट्रायल रन सफल रहा तो जल्द ही पटना मेट्रो का उद्घाटन तय कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि बहुत जल्द राजधानी के लोग इस बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें