Bihar News: बिहार सरकार ने गुरुवार को विधानसभा को सूचित किया कि पटना मेट्रो अगले साल स्वतंत्रता दिवस से सेवाएं देनी प्रारंभ करेगी. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 32,506 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी. विधानसभा ने विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में 2023-24 वित्त वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया. विपक्षी सदस्यों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सदन से बॉयकाट किया था.
15 अगस्त 2025 से चालू हो जाएगी पटना मेट्रो
सम्राट चौधरी ने कहा कि 32,506 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट का उपयोग राज्य में केंद्र और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में किया जाएगा. इस राशि से पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को पूरा कर लिया जाएगा. पटना मेट्रो अगले साल स्वतंत्रता दिवस से अपना परिचालन शुरू करेगी. पटना मेट्रो परियोजना के प्रारंभिक चरण में 2 गलियारे उत्तर-दक्षिण गलियारा और पूर्व-पश्चिम गलियारा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, किया जमकर प्रदर्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें