पटना। राजधानीवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो प्रोजेक्ट अब अपने पहले पड़ाव पर पहुंच गया है। वर्षों से जिसका इंतजार किया जा रहा था, वह अब हकीकत में बदलने जा रहा है। आज से पटना मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो रहा है, जो कि डिपो के अंदर बने 800 मीटर लंबे ट्रैक पर किया जाएगा।

तकनीकी जांच के लिए सीमित ट्रायल रन

ट्रायल रन का उद्देश्य है मेट्रो के सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों की गहन जांच। इस दौरान स्पीड टेस्ट, ब्रेकिंग सिस्टम, पावर सप्लाई और सुरक्षा उपकरणों की परख की जाएगी। किसी भी तकनीकी गड़बड़ी को समय रहते दूर किया जाएगा। विशेषज्ञों की एक विशेष टीम इस प्रक्रिया की निगरानी करेगी। हालांकि अभी यह ट्रायल रन सीमित दायरे में हो रहा है, लेकिन अगले कुछ महीनों में इसका विस्तार कर इसे मुख्य कॉरिडोर पर लाने की योजना है।

15 सितंबर को हो सकता है उद्घाटन

पहले योजना थी कि मेट्रो का उद्घाटन 15 अगस्त 2025 को किया जाए, लेकिन निर्माण कार्य में हुई देरी के चलते यह संभव नहीं हो सका। अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए बिहार आ सकते हैं। उसी दिन वे पटना मेट्रो का उद्घाटन भी कर सकते हैं।

जाम से राहत की उम्मीद

पटना मेट्रो को लेकर आमजन में खासा उत्साह है। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि मेट्रो शुरू होने से उन्हें भयानक ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वर्तमान में पटना की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जाम, और मेट्रो इसके समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

क्या है मेट्रो का रूट प्लान

पटना मेट्रो परियोजना के तहत दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं:

  • कॉरिडोर 1: दानापुर से पटना जंक्शन (लगभग 17 किमी)
  • कॉरिडोर 2: पटना जंक्शन से बैरिया बस स्टैंड (लगभग 14 किमी)

फिलहाल कॉरिडोर-2 पर मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा।